भास्कर न्यूज | जालंधर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होने निगम में भी हलचल शुरू हो गई है। वहीं निकाय चुनाव में आप ने 40, कांग्रेस ने 24 और बीजेपी ने 18 सीट जीती है। अब निगम हाउस में सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों का दबदबा रहेगा। अब मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और कौंसलरों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए निगम दफ्तर में तैयारियां शुरू होने लगी है। निगम में टाउन हॉल में नई कुर्सियां, रंग-रोंगन और टेबल की मेंटेनेंस का काम भी कराया जा रहा है। मालूम हो कि 25 जनवरी वर्ष 2023 से निगम हाउस का कार्यकाल खत्म हैं। ऐसे में निगम 22 महीने से बिना हाउस के चल रहा है। इतने लंबे समय से जनप्रतिनिधि नहीं होने से जनता भी परेशान हैं। इसकी वजह है कि वार्ड में लोग सीवर, पानी, सफाई और टूटी सड़कों के लिए जनप्रतिनिधियों से शिकायत दर्ज कराते थे लेकिन हाउस का कार्यकाल खत्म होने से जनप्रतिनिधि अवाज उठाने में असहाय थे। अब नए हाउस का गठन होगा, तो 85 वार्डों के जनप्रतिनिधि हाउस में जनता के मुद्दे उठाएंगे। ऐसे में जनता के मुद्दे हाउस में उठेगा, तो समस्या का हल होगा। अब नए हाउस के लिए निगम में तैयारी शुरू हो चुकी है। निगम के टाउन हॉल में 85 जनप्रतिनिधियों के कुर्सियां, माइक और टेबल की मेंटेनेंस का काम कराया। वहीं मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के रूम भी खाली कराए जा रहे हैं। क्यांेकि शपथ ग्रहण समारोह के बाद टाउन हॉल में हाउस की मीटिंग का दौर भी शुरू होगा।