अंग्रेजी शराब दुकान हटाए जाने की स्थानीय निवासियों ने की मांग

अंग्रेजी शराब दुकान हटाए जाने की स्थानीय निवासियों ने की मांग
कोतमा।
नगर के बस स्टैंड के समीप आवासीय परिसर में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान हटाए जाने को लेकर महिलाएं, पुरुषों व व्यापारियों के द्वारा लगातार मांग की जा रही है। जिनके द्वारा मंत्री दिलीप जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ , जिला कलेक्टर, आबकारी अधिकारी सहित स्थानीय कार्यालय के चक्कर काटते काटते थक गए लेकिन अभी तक वार्डवासियों की मांग का निराकरण नहीं किया गया। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि आबकारी विभाग  ठेकेदार के एजेंट के रूप में काम कर रहा है जिसे  जनता व महिलाओं की परेशानी से कोई सरोकार नहीं रह गया है। वार्डवासी महिला प्रियंका गुप्ता गुप्ता ने बताया कि जब से यहां पर शराब दुकान खुल गई है तब से हम लोगों की आजादी छिन सी गई है। शाम के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रात में कचरा फेंकने या किसी काम से बाहर निकलते हैं तो शराब दुकान के सामने खड़े असामाजिक तत्वों द्वारा गंदी नजरों से देखते हैं। पूर्व नपा अध्यक्ष मोहिनी वर्मा का कहना है कि शाम होते ही यहां बाहरी एवं आपराधिक तत्वों का आना-जाना शुरू हो जाता है जो आधी रात तक बना रहता है। नशाखोरी के द्वारा घरों एवं दुकानों के सामने बैठकर नशाखोरी करते हैं। दुकान हटाने को लेकर अपने कार्यकाल में कई बार पत्राचार कर प्रयास भी की थी। महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से दुकान  हटनी चाहिए। पूर्व पार्षद संगीता सोनी ने बताया कि शराब दुकान के कारण कई लोग अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं यदि यहां से शराब दुकान नहीं हटी तो निकट भविष्य में किसी बड़ी वारदात होने की प्रबल संभावना बनी रहेगी। वार्ड के लोग लगातार हमसे शिकायत करते हैं। समाजसेवी प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि शराब दुकान के कारण ही बस स्टैंड से लेकर केशवाही तिराहे तक एक दर्जन से ज्यादा अवैध अहाते एवं मीट की दुकानें संचालित हैं जहां पर खुलेआम बैठाकर दारू पिलाई जाती है। जिस कारण शाम से लेकर देर रात तक  बदमाशों व शराबियों का जमघट लगा रहता है। दीपावली को आदतन बदमाशों द्वारा घंटों उपद्रव मचाते हुए त्यौहार को कलंकित कर दिया। महिला टीना गुप्ता ने बताया कि शराब दुकान के कारण हम महिलाए मानसिक रूप से प्रताड़ित है। दिनभर हो हल्ला, गाली गलौज होने के कारण बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। सुबह मंदिर जाने के दौरान रास्ते में पड़ी गंदगी व मीट के टुकड़ों के कारण शर्मसार होना पड़ता है और हमारी आस्था भी चोटिल होती है। राम खेलावन गुप्ता व्यापारी का कहना है कि शराब दुकान के पास में ही दो-दो बैंक संचालित हैं। दिनभर लोगो का आना जाना बना रहता है। बाजार में स्थित शराब दुकान के कारण आए दिन हंगामा विवाद की स्थिति निर्मित होती है। जिसका हमारी दुकानों पर असर पड़ता है। परिवार लेकर आने वाले ग्राहक दुकान आने से कतराते हैं जिस कारण हम लोग का व्यापार ठप होते जा रहा है।  

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *