लुधियाना| ग्रीन लैंड कॉन्वेंट स्कूल न्यू सुभाष नगर ने लुधियाना सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स (सेंट्रल ज़ोन) अंडर-19 लड़के क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी की। इस दिन भी क्रिकेट टीमों का बहुत बढ़िया खेल प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें युवा क्रिकेटरों की लगन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली। चेयरमैन डॉ. राजेश रुद्रा ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति सचदेव पुजारा ने टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा कि हर मैच एक सबक है और मैदान पर हर प्रयास आत्म-सुधार और खेल भावना की ओर एक कदम है। दूसरे दिन के मैच में रायन इंटरनेशनल स्कूल जमालपुर और ग्रीनलैंड कॉन्वेंट स्कूल सिविल सिटी में हुए मैच में रायन स्कूल 6 विकेट से जीता। ग्रीनलैंड कान्वेंट सुभाष नगर और गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुए मैच में ग्रीनलैंड कान्वेंट स्कूल ने 43 रनों से जीत हासिल की। ग्रीनलैंड कान्वेंट स्कूल 32 सेक्टर और ग्रीनलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर बाईपास के बीच हुए मैच में ग्रीनलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर बाईपास ने 35 रनों से जीत हासिल की। विजेताओं को सम्मानित किया गया।