बिश्रामपुर| एसईसीएल अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 12 दिसंबर को क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय तिवारी के मुख्य आतिथ्य में एकता स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता 20- 20 ओवरों की होगी। प्रतियोगिता में एसईसीएल की विभिन्न क्षेत्रों की 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सुबह साढ़े आठ बजे सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा और बिश्रामपुर के बीच होगा, जबकि फाइनल मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।