सिटी रिपोर्टर | बोकारो हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व गणित सहित विभिन्न विषयों में अपनी मेधाविता का परचम लहराने वाले डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने देवभाषा संस्कृत पर भी अपनी मजबूत पकड़ का परिचय दिया है। इंटरनेशनल ओलंपियाड फाउंडेशन (आईओएफ) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय संस्कृत ओलंपियाड में 112 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। सात विद्यार्थी ने इंटरनेशनल टॉपर होने का गौरव हासिल किया, जिनमें शताक्षी सिंह, अक्षरा सिंह, सृष्टि कनक, ट्यूलिप सौम्या, ऋषिता कुमार, संस्कृति सिंह व कुणाल आनंद शामिल हैं। वहीं, सात्विक रूपम द्विवेदी ने जोनल टॉपर का खिताब हासिल किया। इनके अलावा विद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, 44 को रजत तथा 20 को कांस्य पदक पुरस्कार प्रदान किया गया है। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10वीं तक के 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित स्पेशल एसेंबली के दौरान प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने इंटरनेशनल टॉपरों के साथ-साथ अन्य पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, बैज और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कहा कि देवभाषा संस्कृत समस्त भाषाओं की जननी है, इसकी वैज्ञानिकता सर्वविदित है। विद्यार्थियों में इसकी गहन जानकारी और इस दिशा में इस प्रकार की प्रतिभागिता आवश्यक है।