जालंधर| शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर की अंतरिम कमेटी द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदारों को हटाए जाने के मामले पर शिअद पीएसी के पूर्व सदस्य गुरप्रीत सिंह खालसा ने कहा कि एसजीपीसी अमृतसर के मुख्य सचिव जत्थेदार कुलवंत सिंह मन्नण अंतरिम कमेटी की बैठक बुलाएं और अपने अधिकारियों का इस्तेमाल करते हुए कमेटी का फैसला रद्द करें। अगर वह ऐसा नहीं कर सकते तो एसजीपीसी के मुख्य सचिव सहित अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए राजनीति से ऊपर उठकर त्याग, बलिदान और सच्चाई का प्रमाण जनता को उन्हें देना चाहिए। खालसा ने कहा कि संगत को यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि अंतरिम कमेटी ने खालसा विश्वास में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अगर अंतरिम कमेटी ने उन्हें विश्वास में नहीं लिया तो खालसा को कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होना चाहिए था। गुरप्रीत सिंह खालसा