हरियाणा के अंबाला जिले के पठानमाजरा गांव से ताल्लुक रखने वाले 37 वर्षीय अमित बक्शी की इंग्लैंड में हत्या कर दी गई है। ब्रिटेन के लेस्टर शहर में रविवार रात को युवक की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, अमित की हत्या घर में सोते समय चाकू से वार कर की गई। पुलिस ने पंजाब के अमृतसर निवासी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेस्टर में देर रात हुआ हमला ब्रिटेन समयानुसार रविवार रात करीब 1:37 बजे यह घटना सामने आई। पुलिस को साले स्ट्रीट स्थित घर से अमित का शव मिला। जांच का नेतृत्व कर रहे डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर टिम लिंडले ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। सभी आरोपी और मृतक एक-दूसरे को पहले से जानते थे। पुलिस के अनुसार, अमित के दिल पर चाकू से गहरा वार किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 17 साल से इंग्लैंड में कर रहा था काम अमित बक्शी बीते 17 सालों से इंग्लैंड में कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था। मेहनती और जिम्मेदार प्रवृत्ति के अमित ने परिवार के सपनों को साकार करने के लिए विदेश में रहकर संघर्ष किया। चार वर्ष पूर्व उनकी मां का निधन हुआ था, उस समय भी काम की व्यस्तता के कारण वह भारत नहीं आ पाए थे। पिता श्याम बक्शी और छोटा भाई राहुल अंबाला में रहते हैं। दो महीने बाद लौटने वाला था भारत परिवार के अनुसार, अमित दिसंबर में भारत आने वाला था। उसकी शादी के लिए लड़की देख ली गई थी, और आने के बाद तारीख तय की जानी थी। पिता ने उसके स्वागत के लिए गांव पठानमाजरा में 500 वर्ग गज का नया घर तैयार करवाया था। दीवारों पर नया रंग चढ़ाया गया था और फर्नीचर की बुकिंग भी करवाई गई थी। परंतु अब उसी घर में बेटे के स्वागत की जगह मातम छाया हुआ है। अमृतसर निवासी आरोपी गिरफ्तार ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि अमर सिंह नाम का व्यक्ति, जो अमृतसर का निवासी है, अमित के साथ उसी घर में किराए पर रहता था। दोनों के बीच रविवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने अमर सिंह को मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है, साथ ही पांच अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। विशेष जांच दल कर रहा है जांच घटना की गंभीरता को देखते हुए ब्रिटिश पुलिस ने जांच ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशन यूनिट को सौंपी है। टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि वारदात की असली वजह क्या थी। फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।