अंबिकापुर के गांधीनगर इलाके में बलरामपुर जिले में पदस्थ पुलिस आरक्षक आशीष तिर्की के घर से एके-47 राइफल और 90 कारतूस चोरी हो गए। इसके अलावा, बदमाश सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी चोरी कर फरार हो गए। आरक्षक की ड्यूटी जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर की सुरक्षा में थी। 30 मार्च को वह उनके साथ अंबिकापुर आया था और फिर अपने घर गांधीनगर चला गया। 1 अप्रैल को वह प|ी के साथ ससुराल चला गया। इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर आलमारी से हथियार और अन्य कीमती सामान की चोरी की। खुलासा 2 अप्रैल को हुआ, जब आरक्षक की मां कोरबा से आईं और घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ देखा।


