अंबिकापुर महापौर के घर में दिनदहाड़े चोरी, VIDEO:मुलाकात करने आए दो लोग, फिर बेटी की साइकिल लेकर भागा युवक

अंबिकापुर की महापौर मंजूषा भगत के घर से बुधवार दिनदहाड़े बेटी की साइकिल चोरी हो गई। घर पर मुलाकात करने आए समझकर युवक को बैठाया। थोड़ी देर चहलकदमी करने के बाद घर से साइकिल लेकर भाग निकला। युवक पहले भी मोहल्ले में घूमते देखा गया है। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, महापौर मंजूषा भगत के फुंदुरडिहारी स्थित घर में बुधवार दोपहर दो युवक पहुंचे। परिवारजनों ने उन्हें महापौर से मिलने के लिए आए मुलाकाती समझकर बाउंड्री के अंदर बैठा लिया। उनमें से एक युवक ने महापौर से मुलाकात के बारे में पूछताछ की। परिवारजनों ने बताया कि, वे रायपुर गई हुई हैं, तो एक युवक कुछ देर बाद चला गया। दूसरा युवक ले भागा बेटी की साइकिल महापौर निवास पर पहुंचा दूसरा युवक काफी देर तक घर के बाहर पोर्च पर बैठा रहा। जब परिवार के बाकी सदस्य घर के अंदर चले गए तो युवक चहलकदमी करने लगा। जब बाहर कोई नहीं दिखा तो युवक ने महापौर मंजूषा भगत की बेटी की साइकिल को निकाला और साइड की गली से लेकर भाग निकला। थाने में दर्ज कराई शिकायत महापौर के परिजनों को जब घर से बच्ची की साइकिल गायब मिली, तो परिजनों ने घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की। सीसी फुटेज में एक युवक साइकिल लेकर जाते हुए दिखा। इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल, मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है। यह भी आशंका है कि दोनों युवक मिले हुए हो सकते हैं। पुलिस आरोपी युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। परिजनों के अनुसार, युवक पहले भी मोहल्ले में घूमता हुआ देखा गया है। वे उसे देखकर पहचान लेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *