अंबेडकर जयंती पर कोंडागांव में विशेष आयोजन:संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ, 10 पंचायतों में डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत

कोंडागांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा वर्चुअल रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। इस मौके पर हर विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए ग्राम सरपंचों और सीएससी सेवा प्रदाताओं के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। ये केंद्र 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस पर शुरू होंगे। नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल के नेतृत्व में सभी लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए सामाजिक समानता और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रीय जल मिशन के तहत सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली। लोगों ने पानी का विवेकपूर्ण उपयोग, वर्षा जल संचयन और ‘कैच द रेन’ अभियान को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के पंचायत एंबेसडरों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *