भास्कर न्यूज| महासमुंद महासमुंद में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 से 14 अप्रैल तक बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सोमवार को महासमुंद ग्रामीण मंडल के तत्वावधान में ग्राम खरोरा स्थित शहीद स्मारक में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुबह 8 बजे शहीद स्मारक भवन में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान स्मारक परिसर की साफ-सफाई किया गया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। भीमराव अंबेडकर जयंती के बारे में भी सभी ने अपना विचार रखा। इस मौके पर बीज निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, दिग्विजय साहू, हुलसी जीतेंद्र चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, साजन यादव, परमानंद साहू, प्रेम साहू, पप्पू पटेल, कौशल चंद्राकर, सरिता ढीढी, कलिता यादव, महेंद्र सूर्यवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।