अंब उपमंडल में सोमवार सुबह सोनालिका ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी की बाइक को तेज रफ्तार थार गाड़ी ने टक्कर मार दी। थार चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। उपमंडल के दियाडा पंचायत के गांव दिलबां निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र रणवीर सिंह अंब स्थित सोनालीका फैक्ट्री में तकनीकी कर्मचारी थे। वह घर में एक मात्र कमाने वाले थे। परिवार में पत्नी के अलावा 15 वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बेटा है। सोमवार सुबह संदीप ट्रैक्टर ठीक करने बाइक से मरवाड़ी जा रहा था। दौलतपुर बाजार से कुछ आगे निकले, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे संदीप सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। थार चालक ने लोगों की मदद से संदीप को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थार गाड़ी के तेज रफ्तार के कारण हादसा चौकी प्रभारी दौलतपुर रवि पाल ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हादसा थार वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन से पीडि़त परिवार को सहायता देने की मांग संदीप की मौत की खबर गांव दिलबां पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक फैल गया। परिवार में मातम का माहौल है। पंचायत उपप्रधान अशोक कुमार, वार्ड सदस्य श्याम सुंदर और बंटी चौधरी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष मदद देने की मांग की है। पंचायत स्तर पर भी हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।