अकाल तख्त के बाहर कृपाण लेकर हमला:एसजीपीसी टास्क-फोर्स ने युवक को अंदर जाने से रोका; जत्थेदार के कहने पर पुलिस ने छोड़ा

पंजाब के ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी के दौरान अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब के बाहर एक युवक ने कृपाण लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) टास्क फोर्स पर हमला कर दिया। जिसे बाद में पुलिस ने कब्जे में तो ले लिया, लेकिन अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के दखल देने के बाद उसे छोड़ दिया गया। घटना सुबह की है। दरअसल, भीड़ के चलते संगत को श्री अकाल तख्त साहिब के अंदर जाने से रोका जा रहा था। इसी दौरान तख्त पर पहुंचे एक युवक की एसजीपीसी टास्क फोर्स के साथ कहा-सुनी हो गई। गुस्साए युवक ने कृपाण निकाली और टास्क फोर्स पर हमला कर दिया। युवक कृपाण हाथ में पकड़ संगत के बीच घूमता दिखा। हालात यहां भी नहीं संभले तो टास्कफोर्स ने युवक को घेर लिया। उसकी पगड़ी भी उतर गई। अंत में उसे पीछे कमरे में बंद कर दिया गया। दरवाजे के तोड़ दिए शीशे गुस्साया युवक कमरे के अंदर भी शांति से नहीं बैठा। उसने कमरे से बाहर आने के लिए अपने कड़े के साथ कमरे के दरवाजे पर लगे कांच को तोड़ दिया और बाहर आने का प्रयास किया। हालात बेकाबू होती देख, गोल्डन टेंपल के अंदर सादे कपड़ों में तैनात पुलिस ने युवक को कब्जे में ले लिया। जत्थेदार के कहने पर छोड़ा एडीसीपी विशालजीत सिंह ने जानकारी दी कि सुबह की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज की दखलअंदाजी के बाद मामला शांत कर दिया गया। अब हालात पूरी तरह से काबू में है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *