जालंधर के बाजार में अक्षय तृतीया पर हॉट आफर्स पेश किए गए हैं। अक्षय तृतीया पर खरीदारी शुभ शगुन है। ऐसे में जालंधरियों की खरीदारी पर 3 प्रोडक्ट्स पर फोकस है। जहां लाइट वेट ज्यूलरी खरीद रहे हैं तो दूसरा ट्रेंड पेट्रोल और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर नजरें टिकी हैं। गर्मी है तो नया एसी, फ्रिज और कूलिंग सिस्टम की भी खरीदारी होगी। अभी से मार्केट में इन्हें लेकर क्वायरीज ली जा रही हैं। बाइक शोरूम पांच से 10 हजार तक की छूट दी जा रही है। साथ ही हेलमेट, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन फीस में भी छूट का ऑफर मिल रहा है। फैशन प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों का जोर है। एसी कंपनियां 5 साल तक की मुफ्त कंप्रिहेंसिव वारंटी, गैर रिफिल चार्जेज न लेने, फ्री रिमोट बदलने, लेबर चार्जेज न लेने के ऑफर दे रही हैं। इसके अलावा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, गिफ्ट आदि देकर ग्राहकों को लुभा रही हैं। फगवाड़ा गेट में अमित सहगल कहते हैं कि इन दिनों में एक अलग ट्रैंड है। पहले घरों में पंखे केवल ठंडक लेने का तरीका थे, लेकिन अब नई-नई रेंज के पंखे इंटीरियर डेकोरेशन का भी हिस्सा हैं। खास डिजाइनिंग के कारण लोग पुराने पंखे उतारकर नए लगवा रहे हैं। इस बार गर्मी का असर अप्रैल की शुरुआत में ही हो गया, जिससे कूलर-पंखे-एसी के बाजार में अक्षय तृतीया पर शुभ खरीदारी का प्रभाव दिख रहा है। इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में व्यापारी बलजीत सिंह आहलूवालिया कहते हैं- अब गर्मी बढ़ रही है, जिससे लोग पुराने एसी उतारकर नए लगवा रहे हैं। बिजली बचाने के लिए नई टेक्नोलॉजी की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, फ्रिज मार्केट में भी हलचल है। व्हीकल फाइनेंसिंग सर्विसेज से जुड़े गौतम नैय्यर कहते हैं कि अक्षय तृतीय पर टू व्हीलर बाजार और बैटरी चालित टू व्हीलरों की तरफ ग्राहक बढ़े हैं। नई बुकिंग हो गई हैं। अब सीनियर सिटीजंस और घर के कामकाज के शार्ट रूट पर फोकस करने वाले परिवार ईवी खरीद रहे हैं। इनमें कंपनियां कीमतों में लिमिटेड टाइमिंग के आफर दे रही हैं। जबकि युवा स्पोर्ट्स बाइक पर फोकस कर रहे हैं। बाइक, स्कूटर श्रेणी के वाहनों पर 5500 से 10 हजार रुपए तक का अतिरिक्त फायदे ग्राहकों को देने का ऑफर पेश किया गया है। उधर, मैनेजर अमित शर्मा कहते हैं-इस महीने 30% सेल बढ़ेगी। तनिष्क ने बारीक कारीगरी के नजराने के टैगलाइन के साथ कुंदन स्टोरीज सीरीज पेश की है। यहां पर मेकिंग चार्जेज और कीमतों में छूट का आकर्षण दिया गया है। ओरा से स्टोर पर डायमंड वैल्यू पर 25 फीसदी की छूट का ऑफर है। इसी तरह जालंधर के सराफा बाजार में भी कारोबारी अपने ग्राहकों से खानदानी रिश्तें जारी रखने के लिए छूट प्रदान कर रहे हैं। पुरानी ज्यूलरी के वजन के साथ नया सोना मिलाकर महिलाएं नए डिजाइन की ज्यूलरी बनवा रही हैं। व्यापारी हरजीत सिंह कहते हैं- साल में दीपावली, अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन का सबको इंतजार रहता है। ये पुरानी परंपराएं हैं कि घरों में शुभ खरीदारी के लिए दादियां और मां महीनों बचत करती हैं।