महासमुंद| ग्राम खरोरा में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर माता आदिशक्ति जगतजननी जगदंबा दुर्गा व परमपूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के आशीर्वाद व दिशा निर्देशन में पांच घंटे अखंड दुर्गा चालीसा पाठ किया गया। इस दौरान सभी ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। पांच घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ में गांव खरोरा के धनेंद्र धीवर ने नशामुक्त होने का संकल्प लिया। माता रानी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होते हैं। इस मौके पर रंजीत, परशुराम, कमला, राधे, दिलीप, पवन, कौशिक हीराबाई, ललिता, माधुरी, राजू, भीखम, दुलार, नीलू, लक्ष्मीचंद मौजूद थे।