अखाड़े में लाठी खेलते वक्त हुआ हार्ट अटैक, VIDEO:गिरिडीह में लाठीबाजी के बाद अचानक पड़ा दिल का दौरा, हो गई मौत

गिरिडीह में रामनवमी के मौके पर दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वो लाठीबाजी के बाद वापस जा रहे थे कि इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आया और वो जमीन पर गिर पड़े। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह गांव की है। लोग अखाड़ा में अलग-अलग खेल का प्रदर्शन कर रहे थे घटना का लोगों ने वीडियो भी शूट किया है। दरअसल, रविवार की शाम को बेंगाबाद प्रखंड के मधवाडीह गांव स्थित हनुमान मंदिर से अखाड़ा निकालने की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान मंदिर के पास काफी संख्या में लोग अखाड़ा में अलग-अलग खेल का प्रदर्शन कर रहे थे। लाठी भांजने के बाद मंदिर के पास ही गिर गए इस दौरान मधवाडीह निवासी सुखदेव प्रसाद यादव (53) भी गांव के एक युवक के साथ में लाठी खेल रहे थे। हट्ठे-कट्ठे दिखने वाले सुखदेव प्रसाद यादव काफी जोश के साथ लाठी भांज रहे थे। इसी बीच जैसे ही वे लाठी भांजने के बाद मंदिर के किनारे खड़े हुए कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह वहीं गिर गए। घटना के बाद लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग सुखदेव यादव को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया। ————————————————– ये भी खबर पढ़िए चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक:यात्रियों ने CPR देकर बचाई जान; 60 यात्रियों को लेकर गढ़वा से रांची जा रही थी गाड़ी गढ़वा में चलती बस के दौरान ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया है। बस ड्राइवर नाम वीरेंद्र पांडेय है। जानकारी के मुताबिक, राजा साहब नाम की बस में यात्रियों को लेकर वह गढ़वा से रांची जा रहा था। बस स्टैंड से खुलने के आधे घंटे बाद ही वह वह गिर पड़ा। उस समय बस की स्पीड करीब 80KM/ घंटे थी और तहले नदी के पुल को क्रॉस कर रही थी। ड्राइवर जिस समय हार्ट अटैक आया है, उस समय बस में 50-60 यात्री थे। बस ड्राइवर के गिरने के बाद यात्रियों ने किसी तरह CPR देकर उसकी जान बचाई। इसके बाद मेदिनीनगर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। वहीं, इस घटना के बाद दूसरी बस से यात्रियों को भेजा गया। पढ़िए पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *