लुधियाना| अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पंजाब व महाराणा प्रताप राजपूत सभा लुधियाना ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। डिंपल राणा की अध्यक्षता में ढोलेवाल चौक स्थित महाराणा प्रताप पार्क में विशालकाय प्रतिमा का दूध, दही और शहद से अभिषेक कर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर सभा के सदस्यों ने पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों को नमन किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की जीत की कामना की। सभा के अध्यक्ष डिंपल राणा ने महाराणा प्रताप की वीरता और हल्दीघाटी के युद्ध में उनके अद्वितीय साहस को नमन करते हुए कहा कि उनकी गाथाएं सदियों बाद भी देशवासियों के हृदय में जीवित हैं। महाराणा प्रताप राजपूत सभा लुधियाना के अध्यक्ष राकेश मिन्हास ने कहा कि महाराणा प्रताप द्वारा दिए गए संस्कारों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।