अगले विधानसभा चुनाव से पहले शिफ्ट हो जाएंगे विधायक:122 करोड़ रुपए से बनेगा विधायकों का नया विश्राम गृह, 9 ब्लॉक में होंगे 81 फ्लैट

नवा रायपुर में 122 करोड़ की लागत से विधायकों के लिए नया विश्राम गृह बनेगा। इसके लिए सेक्टर-25 में करीब 45 एकड़ जमीन निर्धारित कर ली गई है। इसके निर्माण में 30 माह लगेंगे। अगले विधानसभा चुनाव से पहले यह बनकर तैयार हो जाएगा। नए विश्रामगृह के लिए 9 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक ब्लॉक तीन मंजिल का होगा। हर मंजिल में तीन फ्लैट होंगे। इस तरह कुल 81 फ्लैट बनाए जाएंगे। हर फ्लैट करीब 3500 वर्ग फीट का होगा। इसमें तीन बेडरूम, ऑफिस, बेटिंग रूम, ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, गार्ड रूम, किचन और सर्वेंट क्वार्टर होंगे। हर फ्लैट के लिए दो कार पार्किंग के हिसाब से पार्किंग की सुविधा होगी। वीआईपी के लिए अलग से 50 कार की पार्किंग और आगंतुकों के लिए अलग पार्किंग होगी। यहां चारों तरफ से आना-जाना हो सकेगा। वीआईपी गेस्ट हाउस में 8 कमरे डाइनिंग और किचन भी होंगे
यहां एक वीआईपी गेस्ट हाउस भी बनाया जा रहा है। इसमें आठ कमरे हैं, जिसमें डाइनिंग और किचन भी होंगे। पीडब्ल्यूडी के स्टाफ के लिए भी क्वार्टर बनाए जाएंगे। यह मंत्रालय की बायीं ओर स्थित है। आसपास ही नया विधानसभा भवन भी बन रहा है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निवास तैयार हो चुके हैं। पास ही मंत्रालय, सचिवालय और राजभवन भी बन रहा है। ये सुविधाएं भी मिलेंगीं नए विधायक विश्राम गृह परिसर में वाच टावर, पंप हाउस, विद्युत सब स्टेशन, लैंड स्केपिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी। इस कॉम्पलेक्स में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, मल्टीपरपज हॉल, बैंक, स्वास्थ्य सुविधा व प्रशासनिक सुविधा की भी योजना है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *