शहर की निचली बस्ती के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों हेतु ठंड से राहत दिलाने के लिए अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय, गोमा की फेल में स्वेटर एवं ठंड के कपड़ों का वितरण किया गया। आयोजन अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था श्री अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र इंदौर, मालवा मिल अग्रवाल पंचायत श्री अग्रवाल पंचायत परदेशीपुरा, अग्रवाल सांस्कृतिक मंच नंदानगर, अग्रवाल नवयुवक मंडल परदेशीपुरा, अग्रवाल कपल्स ग्रुप मालवामिल क्षेत्र, श्री अग्रसेन यंग क्लब, अग्रचेतना महिला मंडल परदेशीपुरा के सहयोग एवं गणेश गोयल, नंदकिशोर पहाड़िया (पार्षद), संतोष गोयल, गोविंद गर्ग (भमोरी), अजय गोयल, दिलीप अग्रवाल (मेडिकल), सतीश मंगल, के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन के किशोर गोयल एवं संजय बांकड़ा के साथ साथ व्यवस्था प्रभारी राजेश मित्तल (मालवा मिल), अजय मित्तल, सोनू अग्रवाल, अश्विन गोयल, सुनील अग्रवाल (मालवा मिल अनाज मंडी), हितेश गोयल, पुष्पा गुप्ता, आभा अग्रवाल, राधा गोपाल गर्ग, गायत्री अशोक मित्तल भी उपस्थित थे।