रांची | एक्सआईएसएस ऑडिटोरियम में ‘अचीव योर फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस एंड लिव योर ड्रीम लाइफ’ पुस्तक का विमोचन किया गया। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर और प्रोफेशनल सुशील एक्का ने इस पुस्तक को लिखा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सिस्टर मैरी ग्रेस उपस्थित हुई। वित्तीय साक्षरता के साथ लोगों को सशक्त बनाने और उन्हें अपने वित्तीय भविष्य की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करने के लिए इस पुस्तक के मिशन की सराहना की। वहीं विशिष्ट अतिथि कारगिल इंडिया के पूर्व निदेशक जॉन जोसेफ ने आज के गतिशील आर्थिक परिदृश्य में वित्तीय नियोजन के महत्व पर अपने विचार साझा किए। मौके पर सेंट जोन्स हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर इग्नेशियस लकड़ा एसजे, डॉ. विनोद सोरेंग एसजे, डीएसए रांची की प्रोविंशियल सिस्टर सुजाता कुजूर, स्पेनिन के निदेशक डॉ. के. संजय और यूआईसी रांची के फैकल्टी सदस्य शामिल थे।