अजनाला थाने पर हमले का ट्रायल अमृतसर शिफ्ट:खालिस्तान समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह के साथी डिस्ट्रिक कोर्ट में होंगे पेश

अजनाला थाने पर हमले के ढाई साल बाद अब मामले की सुनवाई अमृतसर की डिस्ट्रिक कोर्ट में चलेगी। मामले को अजनाला कोर्ट से अब अमृतसर शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद आज अमृतपाल सिंह के सभी 9 साथियों सहित कुल 39 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। ये सुनवाई अजनाला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 39/2023 के तहत चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार मामले में चार्ज फ्रेमिंग को लेकर आरोपियों को कोर्ट में पेश कराया जाएगा। माननीय न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को फिजिकली कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। एडवोकेट रीतू राज ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 39 नामजद व्यक्तियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। अमृतपाल ने साथियों के साथ किया था थाने पर हमला अजनाला पुलिस स्टेशन पर 23 फरवरी 2025 को ‘वारिस पंजाब दे’ के जत्थेदार अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हमला किया था। इस मामले में FIR नंबर 39 दर्ज है। पुलिस ने इसी मामले में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर NSA लगाकर डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया था। दो साल तक अमृतपाल 9 साथियों के साथ डिब्रूगढ़ में बंद था। लेकिन, तीन महीने पहले उसके 9 साथियों से एनएसए हटा कर पंजाब लाया गया, लेकिन अमृतपाल सिंह का एनएसए तीसरी बार बढ़ा दिया गया। साथी तूफान के लिए पहुंचा था अमृतपाल अजनाला पुलिस स्टेशन पर ‘वारिस पंजाब दे’ के जत्थेदार अमृतपाल के हजारों समर्थकों ने हमला कर दिया था। हमलावर तलवार और बंदूकें साथ लाए थे। उनके पास श्री गुरुग्रंथ साहिब की पवित्र बीड़ भी थी। ऐसे में जवान पीछे हट गए। टीवी चैनल को दिए बयान में पुलिस ने एक्शन ना लेने की यही वजह बताई। अमृतपाल सिंह अपने समर्थक लवप्रीत तूफान के खिलाफ केस दर्ज करने का विरोध कर रहा था। उसने प्रदर्शन का ऐलान किया था। कई घंटों तक अजनाला थाना अमृतपाल सिंह व उसके साथियों के कब्जे में रहा। अंत में पुलिस ने लवप्रीत तूफान को छोड़ने का फैसला लिया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *