अजमेर| खाद्य सुरक्षा व औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने मंगलवार दोपहर पुष्कर बाइपास पदमपुरा गांव के निकट नकली चीज बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जयपुर व अजमेर की टीम ने मौके से मिलावटी 1900 किलो चीज जब्त किया जिसे जेसीबी से मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। फैक्ट्री में घी व मोजरेला चीज भी मिले। दस किलो प्रतिबंधित कलर, एसेंस व फ्लेवर भी मिला जिसे जब्त कर लिया गया। घी व मोजरेला के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।