अजमेर नगर निगम के रिटायर्ड राजस्व अधिकारी का बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मॉर्च्युरी में विधायक अनीता भदेल पहुचीं और घटना की जानकारी ली। वहीं मृतक के बेटे को रोता देख भदेल भावुक हो गई। गंज थाना पुलिस मृतक की मौत को लेकर हर एंगल पर जांच कर रही है। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण क्लियर हो पाएगा। गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि नगर निगम से रिटायर्ड वैशाली नगर निवासी ईश्वर चंद वर्मा (66) का मेडिकल बोर्ड से आज पोस्टमॉर्टम करवाया गया। शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण क्लियर हो पाएगा। पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच गंज थाना पुलिस के द्वारा घटना को लेकर हर एंगल पर जांच की जा रही है। पुलिस फार्महाउस के स्टाफ और वेल्डिंग वाले व्यक्ति के साथ ही हर एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल पर मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम से कार को चेक भी करवाया। विधायक हुई भावुक बुधवार सुबह विधायक अनीता भदेल अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंच गई। भदेल के द्वारा घटना को लेकर जानकारी ली गई। वहीं मृतक रिटायर्ड अधिकारी के बेटे को रोता देख अनीता भदेल भावुक हो गई। बता दे की मृतक रिटायर्ड होने के बाद पूर्व मंत्री और दक्षिण से विधायक अनीता भदेल के निजी सहायक के तौर पर भी काम किया था। फार्महाउस 1 किलोमीटर दूर थी कार थाना प्रभारी ने बताया कि ईश्वर चंद शर्मा का खड़े-खड़ी रोड पर फार्म हाउस है। सुबह 10 बजे के करीब वह फार्म हाउस पर चले गए थे। मित्तल हॉस्पिटल के पास से वेल्डिंग करने वाले मजदूर को साथ लेकर गए थे। 12 बजे के करीब उसे वापस पुष्कर रोड पर छोड़कर फार्म हाउस की और निकल गए। जब काफी देर तक फार्म हाउस नहीं पहुंचे तो स्टाफ देखने के लिए निकला तो फार्म हाउस से करीब 1 किलोमीटर दूर गाड़ी में वह मृत अवस्था में थे। स्टाफ के द्वारा परिजनों को सूचना देने के साथ ही आसपास के लोगों की मदद से उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार शाम को बॉडी को मॉर्च्युरी में रखवाया था।