राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों भेजे गए डीजीपी पैनल पर यूपीएससी ने फिर सवाल उठा दिया है। सरकार से जवाब मांगा है। यूपीएससी ने सरकार से जानना चाहा है कि जब तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह को पद से हटा दिया गया, तब फिर से उनका नाम पैनल में क्यों भेजा गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य बिन्दुओं पर भी जवाब मांगा है। इससे संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहा है। मालूम हो कि पहली बार जुलाई में तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह को हटाकर सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता को डीजीपी का प्रभार दिया गया था। इसके बाद चार सीनियर आईपीएस अफसरों का नाम यूपीएससी को भेजा था। यूपीएससी ने तब सरकार द्वारा भेजे गए पैनल पर सवाल उठाया था। सरकार ने जवाब भेजा तब फिर आयोग ने सवाल खड़ा किया है।


