अजय सिक्का सीआईआई के जालंधर जोन के चेयरमैन और मुखिंदर सिंह वाइस चेयरमैन बने

भास्कर न्यूज | जालंधर कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) जालंधर जोन का वार्षिक सत्र रविवार को सिटी के होटल में आयोजित किया गया। इसमें नए पदाधिकारी चुने गए। जालंधर के चेयरमैन डॉ. अमन मित्तल के कार्यकाल का समापन हो गया। समारोह में 2025-26 के लिए नए चेयरमैन अजय सिक्का व वाइस चेयरमैन मुखिंदर सिंह चुने गए। इस दौरान जालंधर के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल उद्यमियों के बीच शामिल रहे। समारोह में सबसे पहले डॉ. अमन मित्तल ने अपने कार्यकाल की प्रमुख गतिविधियों को साझा किया। सीआईआई पंजाब के चेयरमैन अमित जैन और वाइस चेयरमैन हरप्रीत निब्बर ने डॉ. मित्तल के नेतृत्व की सराहना की। अजय सिक्का ने कहा कि सीआईआई जालंधर जोन उद्योग और क्षेत्र की भलाई के लिए काम करेगा। जेएमपी इंडस्ट्री से बलराम कपूर, जीडीपीए फास्टनर से कामना अग्रवाल, बसंत ऑटोटेक से तुषार जैन, धीमान इंडस्ट्रीज से अमरिंदर धीमान, धर्म ट्रांस बेल्ट से साहिल सूद और अन्य प्रमुख उद्योगपति मौजूद थे। समारोह में मौजूद चेयरमैन अजय सिक्का, वाइस चेयरमैन मुखिंदर सिंह, डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल, डॉ. अमन मित्तल समेत अन्य कारोबारी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *