महासमुंद| पिथौरा के नेशनल हाइवे में अवतार ढाबा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक भालू की मौत हो गई है। वन विभाग को सुबह सूचना मिली कि एक ढाबा के पास भालू मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इसके बाद वन विभाग की टीम सुबह पहुंची और पीएम के लिए डीपो लाया गया। तीन सदस्यीय टीम ने पीएम किया। पीएम जांच में पाया गया कि शनिवार-रविवार की रात 3 बजे के आस-पास अज्ञात वाहन से टकराने से मौत हुई है। पिथौरा के प्रभारी रेंजर प्रत्युष ने बताया कि मादा भालू की उम्र दो से ढाई वर्ष की है।