लुधियाना| साहनेवाल इलाके में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर थाना साहनेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह भेज दिया। ग्यासपुरा पुलिस चौकी के एएसआई दीप चंद ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि साहनेवाल इलाके में एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा है। मौके पर पहुंचकर की गई जांच में सामने आया कि व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।