अज्ञात वाहन ने मवेशियों को कुचला, 2 की मौत:रायगढ़-खरसिया रोड पर हादसा, गौ सेवा संगठन ने किया चक्काजाम; 1 गाय जख्मी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मवेशियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही दो आवारा मवेशियों की मौत हो गई। वहीं एक गाय घायल हुई है। 2 अगस्त रात की घटना है। अगले दिन नाराज गौ सेवा संगठन के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है। गौसेवकों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भी वहां पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हो सका। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ से खरसिया रोड पर शनिवार (2 अगस्त) की रात पंचमुखी हनुमान मंदिर भेलवाडीह के पास मवेशी सड़कों पर बैठे थे। तभी करीब 12 बजे अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशियों को कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ गई।
पुसौर में भी हुआ था हादसा शुक्रवार (1 अगस्त) की सुबह पुसौर में एक मवेशी से भरी एक गाड़ी पलट गई थी। इसमें तिलगी गांव के सरपंच लीलाधर चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सुबह 4 जबे चंद्रपुर की ओर से आ रही मवेशियों से भरी पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे 2 मवेशियों की मौत हो गई। चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया था और मवेशियों को बुचड़खाना ले जाया जा रहा था। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *