बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कार्यरत 50 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है। विश्वविद्यालय ने 6 साल बाद सिक्योरिटी और हाउसकीपिंग का काम नई कंपनी को ठेके पर देने का फैसला लिया है। इस फैसले से वर्तमान में कार्यरत 35 सुरक्षा कर्मी और लगभग 15 सफाई कर्मी प्रभावित होंगे। इन कर्मचारियों को अपनी आजीविका और परिवार के भविष्य की चिंता सता रही है। एलुमनी एसोसिएशन के सचिव सूरज राजपूत ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर इन कर्मचारियों की सेवा बनाए रखने की मांग की है। साथ ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को समयानुसार पदोन्नति देने का आग्रह भी किया है। कर्मचारियों को नई ठेका कंपनी में प्राथमिकता दी जाए एसोसिएशन ने मांग की है कि वर्तमान में सेवारत कुशल कर्मचारियों को नई ठेका कंपनी में प्राथमिकता दी जाए। इससे उनकी आजीविका संकट में नहीं आएगी। पत्र में यह भी मांग की गई है कि नई कंपनी में होने वाली सभी भर्तियां और कर्मचारियों के भुगतान पारदर्शी रूप से विश्वविद्यालय के नियमों के अनुरूप किए जाएं। पदोन्नति देने की भी मांग एलुमनी एसोसिएशन ने विश्वविद्यालय को समर्पित रूप से सेवा दे रहे चतुर्थ श्रेणी के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को समयानुसार पदोन्नति देने की भी मांग की है। इससे उन्हें महंगाई के अनुरूप पारिश्रमिक मिल सकेगा।