शाहपुर क्षेत्र के ग्राम अडगांव से बुधवार दोपहर दो युवक हाथों में एक बैनर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसमें प्रशासन, पंचायत को अवैध शराब, जुआ, सट्टा बंद नहीं होने, 10 साल के भीतर 10 से अधिक और 16 नवंबर को एक युवक की शराब के कारण मौत होने के मामले में बधाई दी गई। हर कोई यह बैनर देखकर रुक गया। इस मामले में कलेक्टर भव्या मित्तल ने गंभीरता दिखाई और कहा शिकायत मेरे संज्ञान में आई है, यह गंभीर मामला है। हम कार्रवाई करेंगे। वहीं, डीईओ संतोष सिंह सोलंकी ने कहा आपके माध्यम से शिकायत सामने आई। हम जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। 10 साल में शराब के कारण हुई कई युवाओं की मौत दरअसल, अडगांव के एक युवक आनंद पाटिल का आरोप है कि गांव में कच्ची शराब बेची जा रही है। जुआ, सट्टा संचालित हो रह है। 10 साल में 10 से 15 युवाओं की मौत शराब के कारण हुई है। आलम यह है कि अब कुछ मां, बाप बच्चों को सट्टा लिखवाने भेज रहे हैं। वहीं, 16 नवंबर को को भी एक युवक की शराब की लत के कारण मौत हो गई। बैनर पर यह लिखा- दी प्रशासन, पंचायत को मौतों की बधाई बुरहानपुर शासन, ग्राम अडगांव के सरपंच, जिम्मेदार नागरिकों और युवाओं को पहले हुई 10 से 15 युवाओं और 16 नवंबर शनिवार के दिन जहरीली शराब से हुई और एक युवा के मौत के लिए बहुत-बहुत बधाई और आगे होने वाली मौतों के लिए अभी से बधाई देता हूं और आपसे आशा करता हूं कि ग्राम अडगांव में जुआ, सट्टा, जहरीली शराब ऐसे ही खुलेआम चलती रहे, जिससे और परिवार बर्बाद हो और आने वाली पीढ़ी भी नशे का सेवन करने वाली हो और युवा अवस्था में अपने परिवार को निराश्रित कर सुसाइड करने या बीमारी से मर जाने वाली हो। कलेक्टर बोलीं- पुलिस, आबकारी, शिक्षा विभाग के माध्यम से कार्रवाई करेंगे इसे लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा- यह शिकायत मेरे संज्ञान में आई है। अगर छोटे बच्चे इन चीजों में चाहे वह नशीले पदार्थ हो जुआ सट्टा हो उसमें डील करने लगे तो उनका भविष्य प्रभावित होगा। हमारे एजुकेशन, पुलिस और आबकारी विभाग के माध्यम से कार्रवाई करेंगे। हम इसे टोलरेंस पॉलिसी के अंदर ही मानते हैं। डीईओ बोले- इसकी जांच कराएंगे, कार्रवाई करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने कहा आपके माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है। अगर स्कूल न जाकर बच्चे दुकान पर सट्टा लिख रहे हैं तो ऐसा नहीं होना चाहिए। इसकी जांच कराई जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।