अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चलाकर जमीन कराया मुक्त
कोतमा। तहसील अंतर्गत इन दिनों भू माफियाओं एवं अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं जो की आए दिन शासकीय एवं नजूल की भूमि पर अतिक्रमण करते जा रहे है। अवैध कब्जा करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आलम यह है कि माफियाओं द्वारा धार्मिक आवागमन रास्तों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। कोतमा तहसील अंतर्गत पोड़ी चोड़ी गांव में राजू केवट जो की एक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भी हैं उनके द्वारा शासकीय जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने से धार्मिक स्थान जाने का रास्ता भी बंद हो रहा था। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। ग्राम पंचायत के द्वारा शिकायत राजस्व अधिकारियों सहित जिला प्रशासन से की गई थी। जिसके बाद तहसीलदार ईश्वर प्रधान के द्वारा मौके पर जाकर निर्माण पर रोक लगाने व निर्माण सामग्री को जप्त करने की कार्यवाही भी की गई थी। बेखौफ हो चुके अतिक्रमणकारी राजू केवट के द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी रखते हुए प्रशासन को चुनौती दी जिसके बाद ग्राम पंचायत के द्वारा लगातार शिकायत करने पर राजस्व अधिकारी व टीम के द्वारा सीमांकन कर निर्माण कार्य शासकीय जमीन पर होना पाया। विधिवत पंचनामा कार्यवाही करते हुए लगातार नोटिस देने के बाद 9 अप्रैल को तहसीलदार ईश्वर प्रधान द्वारा बेदखली आदेश जारी किया।