तस्वीर बिलासपुर के न्यू सर्किट हाउस के सामने की है। यहां प्रदेश के मंत्रियों से लेकर कई वीआईपी का आना-जाना होता है। कई अफसर अक्सर यहां रुकते भी हैं। इसके पास में ही संभागायुक्त कार्यालय भी है। यहां बिजली के पोल और उस पर लगा ट्रांसफार्मर झाड़ियों में गुम हो गया हैं। झाड़ियां इतनी घनी और ऊंचाई में बढ़ गई हैं कि वे करीब 20 फीट ऊपर केबल से भी लिपट रही हैं। ये हाल तब है जब कि जून में पूरे महीने अलग-अलग इलाकों में करीब 4 से 6 घंटे बिजली गुम कर पेड़ों की कटाई व मरम्मत करने का दावा किया गया था। शहर में बिजली गुम की समस्या बढ़ती जा रही है। लगातार शिकायतों के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।