भास्कर न्यूज| महासमुंद छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी के एक दिवसीय प्रवास पर जिला न्यायालय महासमुंद पहुंचने पर जिला अधिवक्ता संघ महासमुंद ने स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान संघ ने न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता और नोटरियों के सुविधाओं की मांग की। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने राजस्व न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता और नोटरियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था किए जाने का और जिला न्यायालय के जिला न्यायालय से अलग कर से लगकर स्वागत गेट सहित अधिवक्ता हित से जुड़े समस्याओं का मांग पत्र सौंपा। मांग को न्यायाधिपति ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता पीके थीते, भरत ठाकुर, ऋषि शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा, साधना सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष शिवकुमार भारद्वाज, संदीप साहू, वंदना नंदकुमार जोगी, जनक राम साहू, धनेश चंद्राकर, खगेश्वर पटेल, राजेश तिवारी, भूपेंद्र चंद्राकर, विनोद शर्मा, मोबिन कुरैशी, हैदर खान, कादरी सुनील शर्मा, प्रवीण झा, सुरेंद्र गिरी, मनीष श्रीवास्तव, रीना जैन, ईश्वरी निषाद सहित अधिवक्तागण मौजूद थे।