भास्कर न्यूज| जालंधर अन्नपूर्णा मंदिर कोट किशन चंद में भक्तों की ओर से वीरवार को अन्नपूर्णा जयंती के उपलक्ष्य में भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया। विद्वानों ने विधिवत पूजन करके कार्यक्रम की शुरूआत की। आचार्य शिव कुमार शास्त्री ने कथा के माध्यम से भक्तों को कहा कि जब हम अच्छे मन से कोई काम करते हैं। तब हमारे सभी काम पूरे हो जाते हैं। लेकिन जब हम जीवन में कई बार काम को ठीक ढंग से करने का प्रयास करते हैं और वह पूरा नहीं हो पाता है। हम इसके लिए ईश्वर को जवाबदार मानते हैं। भावार्थ यह है िक जीवन में जब भी कोई काम करें।उसमें अगर हमारी नियत सही होगी तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। क्योंकि जीवन में सही नीति और नीयत से ही हमें सफलता मिलती है। शास्त्री जी ने ज्ञान दिया कि जीवन में खुश होकर परेशानियों का सामना करें। कभी अधीर मत हो जाएं। ऐसा करने से जीवन की कई परेशानियां स्वयं दूर हो जाती हैं। हमें जीवन को सफल बनाने के लिए सत्कर्म करने चाहिए। वहीं दिव्य हवन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म का लाभ लिया। कार्यक्रम के अंत सभी ने देवी-देवताओं की भव्य आरती के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां डॉ. अनिल ज्योति, प्रवीण महाजन, राजेश शर्मा, विपन उप्पल, डॉ. राजेश ज्योति, राकेश वैद, अश्विनी हांडा, प्रदीप शर्मा, हितेंद्र कपूर, हरपाल सिंह, लक्की कपिला, ईश चोपड़ा, जितेंद्र शर्मा, दीपक ज्योति, पं. विष्णु प्रसाद जोशी, प्रवीण व अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।