कोंडागांव | ग्राम पंचायत अनंतपुर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जहां पंचायत स्तरीय चुनाव दौरान विजय हुई महिला पंच को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों ने महिलाओं को संवैधानिक अधिकार, कानूनी अधिकार के बारे में जागरूक किया। थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने कहा कि महिलाओं को हमेशा अपराध एवं अपराध की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए और पॉक्सो एक्ट, जेजे.एक्ट, बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराध, अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देते हुए श्रीफल मिठाई वितरित कर प्रोत्साहित किया।