अनजान व्यक्ति को गांव में नहीं होने दिया जाएगा प्रवेश

मुनेश्वर साहु | सिसई सिसई थाना क्षेत्र के कूलंगकेरी बगीचा टोली गांव से सोमवार को खेत में चर रहे 14 भैसों को पांच अज्ञात लोग खदेड़ कर ले गए। ग्रामीणों ने गांव में बैठकर अनजान व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने देने का फरमान जारी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलंगकेरी बगीचा टोली के समीप जंगल के पास सौंधी उरांव का सातभैंस, कुंवारी उरांव का तीन भैंस एवं रुक्मणि उरांव का चार भैंस चर रहा था। इसी दौरान अज्ञात पांच व्यक्ति आया और खदेड़ कर पंडरापानी की ओर से ले गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो खोजते हुए कुछ दूर गए, लेकिन पता नहीं चलने पर वे लोग वापस लौट गए। घटना की जानकारी मिलते के साथ बरगांव उत्तरी के मुखिया सुनीता कुमारी को गांव पहुंचकर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की।बैठक में कहा कि किसी प्रकार के अनजान व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गांव में कई तरह के अंजान व्यक्ति कपड़ा, बर्फ और बर्तन बेचने के नाम पर गांव आते हैं। गांव का जासूसी कर चले जाते हैं। कई प्रकार चोरी की घटनाएं होते रहती है। ऐसे में ग्रामीणों को एकजुट होकर अंजान व्यक्ति को देखते हुए उसकी फोटो पहचान पत्र ले और उसकी तहकीकात करने के बाद ही गांव में प्रवेश होने के लिए दें। सोमवार को दिन दिहाड़े 14 भैंस को चोरी कर ले गए। ऐसे में किसी दिन आदमी को भी ले जा सकते हैं, इसलिए ग्रामीण को जागरूक होगा। चारी की इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देने की निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों ने इस बाबत सौदी उरांव कुंवारी उरांव रुक्मणि उरांव सिसई थाना में अज्ञात पांच व्यक्तियों के खिलाफ आवेदन दी है। बैठक में बुधराम टाना भगत बिजला उरांव, मीना उरांव, एमलेन बेग, मनी उरांव, संगीता उरांव, चन्द्रमनी उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *