अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री नड्डा से की मुलाकात:विभागों में नई योजनाओं को लेकर चर्चा, प्रदेश में हो रहे कार्यों से कराया अवगत

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात तकरीबन आधे घंटे तक चली। जिसमें संगठन की मजबूती, राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई। अनिल विज ने नड्डा को हरियाणा में भाजपा संगठन की जमीनी स्थिति और जनता के बीच पार्टी की पकड़ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक भाजपा कार्यकर्ता मजबूती से सक्रिय हैं और जनता का भरोसा पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। अपने विभागों में नई योजनाओं को लेकर चर्चा बैठक में ऊर्जा क्षेत्र के सुधारों, नई तकनीक अपनाने, परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने और श्रमिकों के कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं पर भी चर्चा की गई। विज ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को अमलीजामा पहनाने के लिए लगातार काम कर रही है। सूत्रों के अनुसार, आगामी महीनों में हरियाणा में भाजपा द्वारा आयोजित किए जाने वाले कई कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। विज ने कहा कि नड्डा के मार्गदर्शन में पार्टी लगातार जन-जन तक पहुंच बना रही है और सरकार संगठन के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *