लुधियाना| डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने डीसी परिसर में स्थित दफ्तरों और अनुभागों में छापेमारी की। इस दौरान क्लर्क समेत 48 कर्मचारी शाखाओं से अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। डीसी ने सभी 48 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीसी ने बुधवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जबकि एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमरजीत बैंस और रोहित गुप्ता, सीएम फील्ड ऑफिसर कृतिका गोयल और सहायक आयुक्त पायल गोयल ने जिला प्रशासनिक परिसर(डीएसी) के भीतर कई कार्यालयों में जांच की। सुबह 9:10 बजे डीसी ने एमए शाखा पहुंचे जहां कुछ क्लर्क की कुर्सी खाली मिली। एडीसी अमरजीत बैंस और रोहित गुप्ता ने कॉम्प्लेक्स की पहली और दूसरी मंजिल पर निरीक्षण किया।