‘मेड इन इंडिया’ गाने से रातों-रात म्यूजिक इंडस्ट्री में अलीशा चिनॉय ने अपनी पहचान बनाई थी। अब हाल ही में उन्होंने 1996 में संगीतकार अनु मलिक के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बात की। उन्होंने कहा इस घटना के बाद उन्हें इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिला। Zoom से बातचीत में अलीशा चिनॉय ने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने (अनु मलिक) मेरी बात को बकवास कहकर खारिज कर दिया। दुर्भाग्य से उस समय यह पूरी तरह पुरुषों की दुनिया थी। खैर, अब हालात बदल गए हैं अब यह महिलाओं की भी दुनिया है। उस समय मेरी शादी हो चुकी थी और मेरे एक्स पति राजेश मेरे करियर से जुड़े काम संभालते थे। उन्होंने मेरी बातों का सपोर्ट किया। अलीशा ने यह भी बताया कि उन्हें इस मामले में आवाज उठाने की सलाह राजेश ने ही दी थी। उन्होंने कहा, मैंने पहले कहा था कि इसे भूल जाओ और ऐसे ही छोड़ दो, लेकिन राजेश को लगा कि मुझे आगे आकर बोलना चाहिए, क्योंकि मैं ऐसा कर सकती थी। उसी वक्त मुझे थोड़ी हिम्मत मिली और मैंने कहा ठीक है, करते हैं। और फिर चीजें वैसे ही घटित हुईं। मेरे ज्यादातर गाने अनु मलिक के साथ थे। हां, बप्पी लाहिड़ी दा और कुछ अन्य लोगों के साथ भी गाया था, लेकिन इस मामले के बाद मेरा काफी काम रुक गया। मैंने सोचा कि छोड़ो, आगे बढ़ो। मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ा कि इंडस्ट्री ने मुझे अलग-थलग कर दिया। मैंने बस सोचा ठीक है, कोई बात नहीं। अलीशा ने यह भी कहा कि उस वक्त जब उन्होंने अपनी बात रखी, तो उन्हें किसी का समर्थन नहीं मिला। #MeToo कैंपेन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि 2018 में जब कई महिलाओं ने अनु मलिक पर इसी तरह के आरोप लगाए, तो वे अलीशा से समर्थन मांगने के लिए आईं। शुरुआत में अलीशा थोड़ा हिचकिचाई, क्योंकि 90 के दशक में जब उन्होंने कुछ कहा था, तो किसी ने उनका साथ नहीं दिया था। लेकिन फिर अलीशा ने तय किया कि वह उनका समर्थन करेंगी। अलीशा ने मांगा था हर्जाना 1995 के दौरान अलीशा चिनॉय का एलबम मेड इन इंडिया रिलीज हुआ था। तब अलीशा ने अनु पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। अनु पर एक केस भी दर्ज किया गया था, जिसके एवज में अलीशा ने उनसे 26.60 लाख रुपयों की मांग हर्जाने के तौर पर की थी। इसके बाद अनु ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताते हुए उल्टा अलीशा पर ही 2 करोड़ रुपयों के साथ मानहानि का केस कर दिया था। साथ काम न करने की खाई थी कसम अलीशा ने इस मामले को खत्म करने के लिए समझौते का रास्ता चुना, लेकिन जिंदगी भर अनु मलिक के साथ काम न करने की कसम खाई थी। हालांकि कुछ ही साल बाद 2002 में दोनों ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘इश्क-विश्क’ के लिए साथ काम करके सभी को चौंका दिया था। अलीशा को आखिरी बार 2013 में आई फिल्म ‘कृष-3’ में सुना गया था।