अनूपपुर की खुशबू ने जिले का नाम किया रोषन मिस एमपी का जीता खिताब

अनूपपुर की खुशबू ने जिले का नाम किया रोषन मिस एमपी का जीता खिताब
अनूपपुर।
अपने आप मे दृढ़ विश्वास अगर अटल है तो कामयाबी चरण चूमती है और अपना लक्ष्य मजबूत है तो धरती का जन्मा व्यक्ति भी आसमान को को छु बैठता है इसी तारतम्य में अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 6 के निवासी वार्ड पार्षद गणेश रौतेल की पुत्री जो एक बहुत ही साधारण परिवार में पैदा हुई प्रारम्भिक शिक्षा की शुरुआत अनूपपुर नगर से करते हुए आज उस मुकाम तक पँहुची की अपने घर परिवार नगर सहित समूचे जिले का नाम रोशन कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुश्बू रौतेल ने विगत वर्ष पूर्व भी जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए बाजी मारी थी। आपको बता दें कि विगत 15 दिसंबर को मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित मिस्टर एंड मिसिज मोस्ट आइकॉनिक पर्सनेलिटी नेशनल लेवल बिगेस्ट पेजेंट फैशन शो आयोजित किया गया। ये फैशन शो इंडिया लेवल पे कराया गया जिसमें विभिन्न शहरों से आए प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया। फैशन शो में मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के बार्ड क्रमांक 6 से निकलकर आई खुशबू रौतेल ने मिस एमपी का खिताब जीता। और जिला ही नही प्रदेश भर का नाम रोशन किया इस कामयाबी पर बातचीत की गई तो  खुशबू ने कहा कि  जब छोटे गांव नगर शहरों से लड़कियां  बड़ी जगहों पर आती हैं तो वे अक्सर डरती है कि बड़े शहरों में उन्हें वो इज्जत और सम्मान मिलेगा या नहीं, लेकिन अगर आपकी मेहनत अच्छी है तो परिवार का साथ ओर खुद का विश्वास अगर अटल है तो आप दुनिया का हर  मुकाम हासिल कर सकते है। इस बड़ी कामयाबी को प्राप्त होने पर खुशबू रौतेल ने अपने माता, पिता ,भाई को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे उस मंजिल तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा सहयोग है कारण की तन, मन, धन, बल की ताकत लगाकर मुझे इस मुकाम तक पहुंचने का अवसर दिया साथ ही मेरे गुरजन, इष्ट मित्रों का मार्दर्शन भी मुझे पर्याप्त मात्रा में मिला जो आज मैं इस मुकाम पर हूँ मैं अपने सभी सहयोगियों को सादर धन्यवाद द्यापित करती हूँ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *