अनूपपुर कोतवाली में ऑटो चालकों एवं टैक्सी चालकों की बैठक आयोजित  कैलाष पासी को पुलिस ने किया सम्मानित

अनूपपुर कोतवाली में ऑटो चालकों एवं टैक्सी चालकों की बैठक आयोजित  
कैलाष पासी को पुलिस ने किया सम्मानित
अनूपपुर।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में मंगलवार को थाना कोतवाली अनूपपुर परिसर में नगर के सवारी ऑटो चालकों एवं टैक्सी चालकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना प्रभारी (टी.आई.) अरविंद जैन, थाना कोतवाली पुलिस बल, टैक्सी यूनियन अनूपपुर के संभागीय अध्यक्ष अरुण तिवारी, ऑटो जिला यूनियन के अध्यक्ष जवाहर साहू तथा लगभग 50 ऑटो एवं टैक्सी चालक शामिल हुए। टी.आई. अरविंद जैन ने चालकों को नगर में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में सहयोग देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चालकों से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों का समय-समय पर फिटनेस चेक कराएं ताकि ब्रेक या अन्य तकनीकी खराबियों के कारण दुर्घटनाएं न हों।
अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बैठक में चालकों को निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया वाहन के सभी दस्तावेज जैसे वैध परमिट, बीमा, पंजीकरण प्रमाण पत्र फिटनेस प्रमाण पत्र और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र साथ में रखें। यातायात नियमों का पालन करें और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं। ओवरटेकिंग और अचानक लेन बदलने से बचें। नशे की हालत में वाहन चलाने से पूरी तरह बचें। वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) रखें। सीट बेल्ट और साइड मिरर को सही स्थिति में बनाए रखें। वाहन का साइलेंसर और हॉर्न मानक के अनुसार हो। निर्धारित ऑटो स्टैंड पर ही वाहन खड़ा करें और सवारी को बैठाएं/उतारें। ऑटो चालक हमेशा यूनिफॉर्म, बैच, और परिचय पत्र साथ रखें। चालक एवं परिचालक यात्रियों विशेष तौर पर महिलाओं एवं बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। किसी भी यात्री से उचित किराया ही लें। ऑटो में अधिक किराया लेने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। टी.आई. अरविंद जैन ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5,000 की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
सराहनीय कार्य के लिए सम्मान
बैठक में हाल ही में सवारी ऑटो क्रमांक एम.पी. 65 आर 0799 के चालक कैलाश पासी को सम्मानित किया गया। उन्होंने कोतमा के पास सड़क पर घायल व्यक्ति को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई। बैठक में टैक्सी यूनियन के संभागीय अध्यक्ष अरुण तिवारी और ऑटो जिला यूनियन के अध्यक्ष जवाहर साहू ने चालकों की ओर से यातायात नियमों का पालन करने का वचन दिया। यह बैठक सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *