अनूपपुर में कलेक्टर हर्षल पंचोली ने टीएल बैठक ली। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) को जिले के उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं और गतिविधियों की सघन निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों को शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने धान उपार्जन, धान के उठाव और परिवहन, मिलर्स से संबंधित व्यवस्थाओं सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों की सतत समीक्षा और निगरानी के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले में भी 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान जनपद पंचायतों के चिह्नित सेक्टरों के गांवों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि मौके पर निराकरण योग्य समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। जिन समस्याओं का तत्काल समाधान संभव नहीं है, उनका निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें और ग्रामीणों को शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। सुशासन दिवस पर अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से लेमनग्रास की खेती पर भी चर्चा हुई। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगभग 300 किसान लेमनग्रास की खेती के लिए चिह्नित किए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों को इस खेती के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि उन्हें बेहतर लाभ मिल सके।


