अनूपपुर सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप की रंगारंग शुरुआत

अनूपपुर सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप की रंगारंग शुरुआत

अनूपपुर। विद्यालय प्रागंण में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) की उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। इस आयोजन के सफल संचालन हेतु संजय विश्वास उनकी पूरी टीम (आयोजक), विद्यालय के समर्पित शिक्षकगण, एवं माननीय प्राचार्य जी जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह कैंप प्रारंभ हुआ। पहले दिन बच्चों ने रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेते हुए कबाड़ से जुगाड़ की अवधारणा के अंतर्गत कार्डबोर्ड से सिटी पियानो व अन्य छोटे-छोटे खिलौने बनाना सीखा। दूसरे दिन बच्चों को कला एवं शिल्प की दुनिया में कदम रखते हुए दिखाया जाएगा कि एक कुम्हार कैसे सादे मिट्टी से सुंदर घड़े, बर्तन और मूर्तियाँ बनाता है। इस प्रक्रिया का वास्तविक प्रशिक्षण कल दिया जाएगा। शिविर में बच्चों के लिए चित्रकला (ड्राइंग) का प्रशिक्षण भी कल से नियमित रूप से प्रारंभ होगा। साथ ही प्रतिदिन योगाभ्यास और खेलकूद की गतिविधियां विद्यालय के सुंदर मैदान में आयोजित की जाएंगी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों के लिए बिस्किट, पानी, मैंगो शेक, फ्रूटी आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों को गर्मी में ऊर्जा और ताजगी बनी रहे। विद्यालय के इस प्रयास से बच्चों में न केवल रचनात्मकता का विकास होगा, बल्कि उन्हें भारतीय कला, स्वास्थ्य और खेल की दिशा में भी प्रेरणा मिलेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *