अबोहर क्षेत्र के गांव कलरखेड़ा से गुजरती नहर में आज एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्यों ने कलरखेड़ा चौकी पुलिस की मौजूदगी में शव को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। समिति के सदस्य बिट्टू नरूला ने बताया कि उन्हें गांव से सूचना मिली थी कि कलरखेड़ा के पास से गुजरती मलूकपुरा माइनर में एक युवक का शव फंसा हुआ है। सूचना मिलने पर बिट्टू नरूला अपने साथी सोनू ग्रोवर के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकाला। कलरखेड़ा चौकी के छिंदरपाल भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गुलाबी टी-शर्ट और काली पैंट पहने हुए बिट्टू नरूला के अनुसार, मृतक की आयु लगभग 30-32 वर्ष है। उसने गुलाबी रंग की टी-शर्ट, काली पैंट और बेल्ट पहनी हुई है। उसके पैरों में काले रंग के बूट भी थे। युवक की जेब से हैडफोन और चाबियां भी मिली हैं। पुलिस कर रही पहचान कराने के प्रयास नरूला ने बताया कि युवक का शव करीब 24 घंटे पुराना लग रहा है। मृतक की पहचान न होने के कारण पुलिस ने शव को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस युवक के शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।


