पंजाब सरकार ने युवाओं को नशे से दूर कर खेलों से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य के 13 हजार गांवों में आधुनिक खेल मैदान बनाए जाएंगे। आम आदमी पार्टी के अबोहर हलका इंचार्ज अरुण नारंग ने स्पोर्ट्स विंग प्रधान कुलबीर सिंह दलमीरखेड़ा और बीरबल कंबोज को इस योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 3 हजार खेल मैदान बनाए जाएंगे। अबोहर के 17 गांवों में 5 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान बनेंगे। इन गांवों में भंगरखेड़ा, दौलतपुरा, दीवानखेड़ा, गिद्दड़ांवाली, गुमजाल, जंडवाला हनुवंता, कल्लरखेड़ा, खुईयां सरवर और किल्लियांवाली शामिल हैं। खिलाड़ियों को मिलेंगी आधुनिक खेल सुविधाएं इसके अलावा मंडी कल्लरखेड़ा, मौजगढ़, पंजाबा माडल, पंजकोसी, पटी बीलां, सप्पांवाली, तूतवाला और उस्मानखेड़ा में भी खेल मैदान बनेंगे। इन मैदानों में खिलाड़ियों को सभी आधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी। इससे क्षेत्र के युवा खेलों में आगे बढ़कर पंजाब का नाम रोशन कर सकेंगे।