फाजिल्का जिले के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ के दिशा निर्देश पर आज थाना खुईयां सरवर और ट्रैफिक पुलिस अबोहर द्वारा संयुक्त रुप से नेहरू पार्क अबोहर के बाहर स्पेशल नाकाबंदी कर अनेक वाहनों के चालान काटे गए और कई वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। थाना खुईयां सरवर के प्रभारी रणजीत सिंह व ट्रैफिक इंचार्ज सुरेंदर सिंह ने बताया कि नेहरु पार्क के बाहर स्पेशल नाकाबंदी कर यहां से गुजरने वाले बिना नंबरी, बिनां दस्तावेज तथा नाबालिग वाहन चालकों को रोककर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस ने 30 वाहन चालकों के चालान काटे तथा 6 वाहनों को सीज भी किया गया। इतना ही नहीं कुछ नाबालिग लड़कियों को दोपहिया वाहन चलाने पर चेतावनी दी गई, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाली 4 लड़कियों के चालान भी काटे। ट्रैफिक इंचार्ज ने दी हिदायत थाना खुईयां सरवर के प्रभारी रणजीत सिंह व ट्रैफिक इंचार्ज सुरेंदर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि एसएसपी के आदेशों पर यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, खासकर बिनां नंबर के वाहन चालकों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने हिदायत दी कि वाहन चालक अपने साथ अपने वाहन कें पूरे दस्तावेज साथ जरूर रखें।