अबोहर में कार और बाइक की टक्कर:पेंटर की मौत, बाइक राइडर घायल, मजदूरी कर घर लौट रहा था

फाजिल्का जिले के अबोहर के हिंदू मलकोट रोड पर कल देर शाम एक दुर्घटना में एक पेंटर की मौत हो गई। किल्लियांवाली गांव का रहने वाला राजेंद्र कुमार मजदूरी करके अपने गांव लौट रहा था। वह गांव के ही भिंदर सिंह की बाइक पर सवार था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने सुरक्षा फोर्स को दी सूचना जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय कार ड्राइवर कुलवंत सिंह अपनी लाइन में आ रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक बेकाबू होकर उनकी कार से टकरा गई। टक्कर में बाइक राइडर भिंदर सिंह को मामूली चोटें आई। पीछे बैठे राजेंद्र कुमार को गंभीर चोटें लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत सड़क सुरक्षा फोर्स और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस वहीं राजेंद्र कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। राजेंद्र कुमार अपने परिवार का पालन-पोषण पेंटर के काम से करता था। उनकी अचानक मौत से गांव में शोक की लहर है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *