अबोहर बस स्टैंड पर मंगलवार दोपहर को पैसे वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर चप्पलों से हमला किया और बालों से खींचा। इस दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। घटना के दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। झगड़े की वजह से बस स्टैंड पर बसों का आवाजाही भी प्रभावित रही। स्थिति को बिगड़ता देख आसपास के लोगों ने सिटी वन पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और झगड़े के कारणों की जांच कर रही है। किन्नर समाज की प्रतिनिधि पूजा सौलंकी ने स्पष्ट किया कि झगड़े में शामिल किन्नरों का उनके समाज से कोई संबंध नहीं है।