पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर के पुराने फाजिल्का रोड पर बीती रात चोरों ने एक घर में धावा बोल कर वहां से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। घटना के समय परिवार की महिला अपने किसी रिश्तेदार के पास जीरकपुर गई हुई थी कि पीछे से चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित द्वारा अभी शिकायत पुलिस को नहीं दी गई। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पड़ोसी ने फोन कर किया सूचित जानकारी देते हुए नीलम कलानी के भाई मोहन केसरा निवासी श्याम विहार कालोनी ने बताया कि आज सुबह उन्हें उसकी बहन के घर के साथ वाले पडोसी ने सूचना दी, कि उसकी बहन के घर के गेट के ताले टूटे हुए हैं। जिस पर वह मौके पर गया, तो देखा कि घर के गेट के ताले टूटे थे और अंदर कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। जहां से एक एलसीडी, एक गैस चूल्हा, 3 सिलेंडर व चांदी के जेवरात गायब थे, उसने इसकी सूचना अपनी बहन को दी। महिला के बेटे रहते है विदेश मोहन कसेरा ने बताया कि उसकी बहन पिछले कुछ दिनों से जीरकपुर में अपने रिश्तेदार के पास गई हुई है, जबकि उसके बेटे विदेश में रहते हैं। इस बारे में सिटी वन पुलिस ने बताया कि अभी तक उनके पास चोरी की कोई शिकायत नहीं आई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, उसी आधार पर जांच करके बनती कार्रवाई की जाएगी।