अबोहर में ट्रैक्टर पलटने ड्राइवर की मौत:नीचे दबा व्यक्ति, एसएसएफ टीम ने निकाला, जेब से मिले डाक्यूमेंट्स से हुई पहचान

फाजिल्का के अबोहर में सीतो रोड पर रविवार शाम हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। गांव पंचकोसी के रहने वाले मोहन लाल का ट्रैक्टर मां सरस्वती कॉलेज के पास बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने तुरंत एसएसएफ सुरक्षा टीम को सूचना दी। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मोहन लाल को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। परिजनों से संपर्क करने का प्रयास नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की जेब से मिले पहचान पत्रों के आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया। मृतक के पिता का नाम राम प्रताप है। पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवा दिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *